Gold Silver

आखिर अचानक कहां चली गई बीकानेर गर्ल,देखे वीडियों

 

आखिर अचानक कहां चली गई बीकानेर गर्ल,देखे वीडियों
बीकानेर। सोशल मीडिया पर बीकानेर शेरनी के नाम से इस्टग्राम पर आईडी चलाने वाली  गर्ल को पुलिस ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर नशे का प्रचार करने के आरोप में पकड़ा था। जिसकी जमानत हो गई। उसके दूसरे दिन ही एक लडक़ी ने सोशल मीडिया पर आकर पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाया। लेकिन मजे की बात यह रही कि आरोप लगाने वाली लडक़ी अचानक गायब हो गई जिसका कोई पता नहीं चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोनिका राजपुरोहित पुत्री ओमप्रकाश निवासी बजरंग पुरी वल्लभ गार्डन जो बीकानेर जो रिहाई के अगले दिन 21 अगस्त को उसकी माता ने गुम होने के संब ंध में गुमशुदगी दर्ज जो इंस्टाग्राम पर बीकानेर शेररी कि छोटी बहिन बीकानेर गर्ल नाम से आईडी का संचालन करती है। अब तक नहीं मिलने पर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक सूचना डाली है कि मोनिका राजपुरोहित नामक लडक़ी कही मिले या कही कि सी को दिखे तो थाना जेएनवीसीके नंबर 0151 222 61 29 9782977637 पर सूचित करें। मोनिका के गायब होने के बाद म ंगलवार को उसकी बहन व मां ने कलक्टर पर प्रदर्शन कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया।

Join Whatsapp 26