
लाखों लोगों के रोजगार से जुड़े टेंट व्यवसाय का कब खुलेगा लॉक,सीएम को लिखा पत्र





बीकानेर। राजस्थान टेंट डीलर किराया व्यवसायी समिति जयपुर के अध्यक्ष रवि जिंदल, संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया, उपाध्यक्ष मदन गोपाल पुरोहित व लोकेश चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजस्थान में सरकारी एडवाइजरी की पालना करवाते हुए शादी समारोह के लिए मैरिज गार्डन खुलवाने हेतु पत्र भिजवाया। पत्र में बताया गया कि राजस्थान में 50 से 55 हजार टेंट व्यवसायी है और इनमें इवेंट, फूल, लाईट, जेनरेटर,लवाजमा,बैंड,साऊंड,केटरिंग,हलवाई,विवाह स्थल से 2 से 3 लाख परिवार जुड़े हैं और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष इन व्यापार से 7 से 8 लाख कामगार जुड़े हुए हैं। लोकडाऊन के कारण ये सभी भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं और इनकी आजीविका चलाना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में राज्य सरकार को आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ इन सुझावों के साथ शादी समारोह की अनुमति दी जाए।
इनकी अनुपालना के साथ दी जावें छूट
जिसमें कार्यक्रम के पहले और समाप्ति के बाद पूरे कार्यक्रम स्थल को सेनेटाइज किया जाए। समारोह स्थल के मुख्य द्वारा पर सेनेटाइजर लगे हों। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य हो। शादी समारोह की समयावधि सुबह 7 से रात्रि 10 बजे तक हो 7 भोजन व्यवस्था केवल बैठाकर की जाए। वेटर भी सोसियल डिस्टेंसिंग का पालन करे। शादी समारोह में कम से कम 300 से 400 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति हो। समारोह स्थल में पूर्ण सोसियल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कुर्सियों पर बैठने की व्यवस्था हो। विवाह स्थल के स्टाफ उचित दूरी का पालन करें । शराब, गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट का सेवन वर्जित हो । 65 वर्ष से अधिक आयु, 10 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे व गर्भवती महिलाओं को कार्यक्रम में आने की अनुमति नहीं मिले । बुखार, सर्दी, खांसी, सांस लेने में दिक्कत होने पर समारोह में अनुमति नहीं दी जाएं।

