Gold Silver

बीकानेर/ पुलिस महकमे की फजीहत करने वाले एएसआई व कांस्टेबल का निलंबन कब ?

खुलासा न्यूज, बीकानेर। राणीदान व अन्य पुलिसवाले एसीबी के वॉयस रिकॉर्डर को लेकर भागने से पुलिस महकमे की खासी फजीहत हो रही है। महकमे की फजीहत करने में एएसआई जगदीश बिश्नोई और कांस्टेबल राजाराम की संदिग्ध भूमिका मानी जा रही है। इनको पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार यादव ने लाइन हाजिर तो किया है लेकिन अब तक निलंबित नहीं किया, जबकि सीआई राणीदान को निलंबित कर दिया। पता चला है कि एसपी योगेश ने इन दोनों की रिपोर्ट भी तलब की है। अब देखने वाला विषय होगा कि जिले के एसपी इन दोनों पर क्या कार्यवाही करते है ?

Join Whatsapp 26