Gold Silver

आखिर कब रुकेंगा चाइनीज मांझे की बिक्री, फिर युवक की गर्दन कटी, लगे सात टांके

आखिर कब रुकेंगा चाइनीज मांझे की बिक्री, फिर युवक की गर्दन कटी, लगे सात टांके
बीकानेर। सदर थाना इलाके में एक व्यक्ति चाइनीज मांझे से घायल हो गया। उसे राहगीर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां इलाज कर उसे घर भेज दिया गया। घायल का नाम गिरधारी है, जो बाइक से जा रहा था, जब यह हादसा हुआ। वीर दुर्गादास सर्किल पर उसकी बाइक के आगे अचानक चाइनीज मांझा आ गया, जिससे उसकी गर्दन पर घाव हो गया। गर्दन से खून की धार छूट पड़ी। वह बाइक से नीचे गिर गया। अचानक हुए घटनाक्रम से लोग कुछ समझ नहीं सके। बाद में उसे संभाला, तो चाइनीज मांझा पकड़ में आया। राहगीर उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए। ट्रोमा सेंटर में चिकित्सकों ने उसकी गर्दन पर सात टांके लगाए। अगर चाइनीज मांझा थोड़ा और गहराई तक गर्दन में जाता, तो उसकी सांस नली भी जख्मी हो सकती थी।

Join Whatsapp 26