Gold Silver

जल निकासी की समस्या का कब होगा समाधान, टूटी सड़कें

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में मानसून पूर्व व मानसून को लेकर जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से की गई तैयारियों की पोल खुल गई है। बीकानेर में लम्बे समय से जल निकासी की समस्या बनी हुई है। जल निकासी नहीं होने से लोगों को भी परेशानी हो रही है तथा सड़कें भी टूट रही है। बीकानेर में बुधवार को लगभग आधा घंटे हुई बरसात के बाद बीकानेर में कई स्थानों पर ठहरे पानी ने सड़कों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। गौरतलब है कि कई स्थानों तो पहले से ही सड़कें टूटी हुई है। रही-सही कसर बुधवार को हुई बरसात ने पूरी कर दी है। बरसात की वजह से बीकानेर के जूनागढ़ के आगे सूरसागर तालाब से लेेकर नगर निगम कार्यालय तथा पुरानी गिन्नाणी सहित निचले हिस्सों में पानी भर गया। जिसको निकालने के लिए निगम की पहुंची मशीनरी को खासी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि पानी तो जैसे-तैसे निकल गया। किंतु सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी है। यहां तक सीसी सड़कें भी पानी की मार को नहीं झेल पा रही है। जिसके कारण सड़कों पर कई स्थानों पर गड्ढें बन गए है। कमोबेश यही स्थिति जहां किसी कारणों को लेकर वार्डों व मोहल्लों में खोदी गई सड़कों की है। जहां बरसात के पानी ने इन क्षतिग्रस्त सड़कों को और क्षतिग्रस्त कर दिया है। दिलचस्प बात ये है कि पानी की निकासी को लेकर बड़ा खर्च होने के बावजूद बीकानेर में जल निकासी की समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर न केवल लोगों को अवागमन में, बल्कि मकानों की क्षति के रूप में नुकसान भुगतना पड़ रहा है, बल्कि सरकार की ओर से बनाई गई करोड़ों की सड़क भी पानी की भेंट चढ़ रही है। आखिरकार बीकानेर में जल निकासी का स्थाई समाधान कब होगा?

Join Whatsapp 26