Gold Silver

आखिर कब जागेगा पीबीएम प्रशासन: अस्पताल परिसर में बनी सभी प्याऊ गंदगी से डटी, मरीज व परिजन पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे: देखे वीडियों

बीकानेर। एक तरफ पीबीएम व्यवस्थाओ को लेकर बड़ी बड़ी बाते कर रहे है लेकिन हकीकत कुछ ओर ही बयान कर रही है। खुलासा को मरीजों व उनके परिजनों ने शिकायत कर जानकारी दी थी किपीबीएम अस्पताल में बनी पानी की प्याऊ में बुरी तरह से गंदगी पड़ी है जिससे मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ मौसम विभाग द्वारा पहले से ही गर्मी ज्यादापडऩे की भविष्यवाणी कर चुका है। लेकिन पीबीएम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जानकारी ऐसी मिली है कि पीबीएम अस्पताल परिसर में प्याऊ है लेकिन ज्यादात्तर बंद है और उसमें बुरी तरह से गंदगी पड़ी है। पीबीएम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जब खुलासा टीम ने पीबीएम में प्याऊ रियलटी चैक किया तो सामने आया कि जो पीबीएम परिसर में पानी पीने के लिए बनी प्याऊ में किसी के नल नहीं है तो किसी के नल खराब पड़े है। प्याऊ की टंकियों में झांककर देख तो मिट्टी-धूल जमी हुई नजर आई। ये हाल उस अस्पताल परिसर में बनी जल मंदिरों के है, जहां केवल बीकानेर ही नहीं बल्कि संभाग सहित पंजाब, हरियाणा से लोग इलाज के लिए आते हैं। अस्पताल में पहुंचने वाले हर पेशेंट और उनके साथ आए परिजनों को अच्छी व्यवस्था और सरल इलाज मिले इस संबंध में सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन पीबीएम प्रशासन की उदासीनता के चलते पेशेंट और उनके परिजनों को मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान होना पड़ा रहा है। पीबीएम परिसर में दानदाताओं द्वारा समय-समय पर बहुत सारी प्याऊ बनाई गई, लेकिन उनकी देखरेख नहीं होने के कारण अब वे धूल फांक रही है। जबकि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन भी बारे बारे पीबीएम अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को सुधारने का आदेश दे चुके है लेकिन पीबीएम प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जिसके कारण पानी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरई हुई है। परिजनों को बाहर से पैसे देकर पानी की बोतलें खरीदकर लेकर आनी पड़ती है।

Join Whatsapp 26