बीकानेर में कब थमेगा संक्रमण, श्रीडूंगरढ़ सहित इन इलाकों से आए पॉजीटिव, पढि़ए पूरी खबर

बीकानेर में कब थमेगा संक्रमण, श्रीडूंगरढ़ सहित इन इलाकों से आए पॉजीटिव, पढि़ए पूरी खबर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में संक्रमण का खतरा कम होने की बजाय बढ़ता जा रहा है। बढ़ते आंकड़े को देख जिलवासियों को चिंता में डाल दिया है। ऐसे में अब संक्रमण कब थमेगा?
अभी-अभी 7 और कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। आज दिनभर में 69 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है।  अभी आए पॉजीटिव बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों से हैं। इसमें से चार श्रीडूंगरगढ़ और एक बीकानेर के पिंक मॉडल स्कूल के पीछे रहता है।

आज अब तक तीन कोरोना मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है।

Join Whatsapp 26