
कब होगी अंतिम वर्ष की परीक्षा ?, सरकार ने जारी किए आदेश






खुलासा न्यूज, बीकानेर। प्रदेश के करीब छह लाख विद्यार्थियों को स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा 25 सितम्बर को होगी। राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब 25 सितम्बर को सभी विश्वविद्यालयों को परीक्षा का आयोजन करना होगा। राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को क्रमोन्नत कर दिया था। इस पर सर्वोच्च न्यायालय ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि अंतिम वर्ष के बच्चों को परीक्षा देनी होगी। बिना परीक्षा उत्तीर्ण घोषित नहीं किया जाएगा। अंतिम वर्ष के करीब 6 लाख बच्चों को अब 25 सितम्बर के बाद परीक्षा देनी है। इसके लिए विश्वविद्यालय अपने स्तर पर कार्यक्रम तय करेंगे।


