Gold Silver

कलैक्ट्रेट परिसर के पास कब हटेगा अतिक्रमण, देखें वीडियों…

बीकानेर. जिला प्रशासन का दावा है कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारा जाएगा। इसके लिए कई बड़े बदलाव भी किए गए। जहां एक ओर भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद किया गया वहीं दूसरी ओर वाहनों की पार्किंग के लिए भी नियम बनाए गए है। लेकिन हालात अब भी वहीं पुराने है। वाहनों के लिए पार्किंग ना होने से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यातायात पुलिस व नगर निगम एक दूसरे पर जिम्मेदारियां डाल रहे है। बीकानेर के कलैक्ट्रेट व कोर्ट के पास तो हालात है कि इन रास्तों पर सड़क के दोनो तरफ आड़े-तिरछे वाहन खड़े रहते है। जिससे सड़क संकरी हो गई। कलेक्ट्रेट के पास एसबीआई के पब्लिक पार्क की ब्रांच की गली के हालात तो यह है कि इस मार्ग पर हर थोड़ी देर में जाम लगा रहता है। जाम लगने से यहां रहने वाले मोहल्लेवासी व राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां शहर व आस-पास के क्षेत्रों से आने वाले लोग बैंक व फोटोकॉपी की दुकानों पर आते है, लेकिन वाहनों को सड़कों पर खड़ा कर देते है जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को बड़ी दिक्कत होती है। प्रशासन व पुलिस का हर अधिकारी इस मार्ग से गुजरता है, लेकिन इन अधिकारियों का इस मार्ग पर कोई नियंत्रण नहीं करते है, इससे यहां हर समय जाम लगा रहता है। मजे की बात है कि इस मार्ग पर 100 मीटर की दूरी पर सदर थाना है और थाने के अधिकारी व कांस्टेबल भी इसी मार्ग से आते-जाते है, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था को सही नहीं किया जाता है।

Join Whatsapp 26