कब जागेगा निगम? शहर में जगह-जगह अतिक्रमण, आवारा पशुओं के कारण हर रोज हो रहे हादसे

कब जागेगा निगम? शहर में जगह-जगह अतिक्रमण, आवारा पशुओं के कारण हर रोज हो रहे हादसे

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर शहर मूलभूत समस्याओं से आज भी जूझ रहा है। जगह-जगह हो रखे अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो रही है। वहीं, गली-मौहल्ले, चौक-चौराहा, बीच सड़कों पर खड़े रहने वाले आवारा पशुओं के कारण हर रोज हादसे हो रहे है। परंतु निगम प्रशासन व महापौर इस कदर चुप्पी साधे हुए बैठे है जैसे मानो इनको इन समस्या से कोई सरोकार ही नहीं है। गत दिनों निगम प्रशासन ने शहर में बनी अवैध दूग्ध डेरियों व पशु पालकों को चेतावनी दी थी कि दुग्ध निकालने के बाद गायों को सड़कों पर खुला छोडऩे वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, लेकिन यह महज केवल चेतावनी ही निकली, जिस पर धरातल पर काम ही नहीं हुआ। निगम की इस उदासीनता के चलते आम-आदमी की समस्याएं बढ़ रही। आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला में भिजवाने की मांग लंबे समय से चल रही है, परंतु निगम प्रशासन व महापौर इस मांग पर ध्यान नहीं दे रहे। जिसके कारण हर रोज हादसे हो रहे है। लोग चोटिल होकर अस्पताल पहुंच रहे है। इन आवारा पशुओं की वजह से कईयों की जान चली गई है, अब निगम और किसी की जान लेने पर तुला हुआ है। इसी तरह, शहर में जगह-जगह अतिक्रमण ने आम सड़क को घेर रखा है, जिस पर किसी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा। कुछ स्थान तो ऐसे जहां मकान मैटेरियल पड़ा है, जो यातायात व्यवस्था में बाधक बन रहा है, लेकिन निगम प्रशासन ने फिलहाल इन पर मेहबानी बरसाए हुए है। पीबीएम परिसर में जिस तरह सुधार हेतु महापौर प्रयास कर रही है, अगर इसी अंदाज के साथ अगर शहर की बिगड़ी व्यवस्थाओं पर ध्यान दे ले तो आम-आदमी व इस शहर को भला हो सकता है। महापौर की शहर के प्रति बरती जा रही उदासीनता के परिणाम शहर की जनता को भुगतनी पड़ रही है। कई वार्डों के हालात खराब पड़े है, जहां कभी सफाई कर्मी नहीं पहुंचते, सीवरेज चॉक हुई पड़ी है, रोड लाईट तो है भी नहीं। नालियों की बात ही छोड़ो, जो सफाई के अभाव पूरी तरह डटी हुई पड़ी है, कुछ की हालात बद से बदत्तर है, जो नाम मात्र की नाली है, लेकिन पानी सड़क पर पसरा हुआ रहता है। ये हालात शहर के अधिकांश वार्डों में बने हुए है। जिसको लेकर पार्षद भी परेशान है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 132400 |