आखिर कब जागेगा निगम प्रशासन: पहली ही बारिश में निगम की पोल खुली, देखे वीडियों

आखिर कब जागेगा निगम प्रशासन: पहली ही बारिश में निगम की पोल खुली, देखे वीडियों

शिव भादाणी 
बीकानेर। शहर में दोपहर बाद आई प्री मानसून की बारिश ने नगर निगम की पोन खुल कर रख दी। क्योकिनिगम प्रशासन व महापौर की आपसी खीचतान के चलते इस वर्ष अभी तक शहर के एक भी नाले की सफाईअभी तक नहीं हुई है। जिसके चलते सोमवार को आई प्री मानूसन में शहर के नीचले इलाकों में पानी भर गयाजिससे एक बारगी आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जबकि कलक्टर ने कुछ ही दिनपहले एक आदेश निगम को दिये थे जिसमें बताया गया था शहर व शहर के बाहर के सभी नालों की सफाई तुूरंत प्रभाव से शुरु किया जाये। लेकिन हर बार की इस बार भी निगम लापरवाही सामने आई है। अब बारिश कामौसम सिर पर आ गया है लेकिन अब तक नालों की सफाई का कार्य शुरु नहीं हुआ है। मजे की बात है शहरतो निगम अपने कार्यालय के पास बने नाले तक की सफाई नहीं करवा सका। खुलासा का प्रेस फोटोग्राफर नेआज सुबह ही निगम के पास बने नाले की वीडियों बनाकर लेकर आये जिसमें नाला पूुरी तरह से पॉलीथिनसे डटा हुआ दिखाई दे रहा है जब निगम अपने कार्यालय के निकट वाला नाला साफ नही ंकर सका तो पूरे शहरकी क्या उम्मीद करें। शहर के जस्सूसर गेट, मोहता सराय, नत्थुसर गेट, कोटगेट, फड़बाजार, रथखाना, कचहरीसैटेलाइट अस्पताल, प्रताप बस्ती, भुट्टा चौराहा, गिन्नाणी, लाइन पुलिस और सूरसागर क्षेत्र

केपास आदि जगहों पर प्राय: बारिश में नाले उफान पर आ जाते है। जिससे कई बार तो बाढ़ जैसे हालातबन जाते है। अगर अब भी समय रहते नालों की सफाई नहीं हुई तो आने वाले समय में नीचले इलाको में बारिशसे बाढ़ तक आने की संभावना है।

अगर आपके आस पास भी नाला सफाई नहीं हुआ तो हमें भेजे वीडियों व पूरी डिटेल हम खुलेंगे निगम की पोल

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |