
बीकानेर में कब लगेगी निजी बसों की मनमानी पर रोक!, परिवहन विभाग के अधिकारी कुंभकर्णी नींद में






खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में निजी बसों द्वारा मनमानी की जा रही है। ना जाने इस मनमानी पर कब रोक लगेगी ? परिवहन विभाग के अधिकारी कुंभकरर्णी नींद में सो रहे है। आखिर मनमानी करने वाले निजी बसों पर कार्यवाही कौन करेगा ? दरअसल मामला यूं है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती और नीट परीक्षा में निजी बसों द्वारा मनमानी की गई। निजी बसों ने बेरोजगारों से मनमर्जी का किराया वसूला। तय किराये से अधिक वसूली की गई। साथ ही कोरोना गाइडलाइंस की भी कोई पालना नहीं की गई। इसके बावजूद भी परिवहन विभाग ने इन बसों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। कोरोना की तीसरी लहर के चलते पूरे प्रदेश में खौफ है। इसके चलते सीएम अशोक गहलोत बेहद गंभीर है। कोरोना गाइडलाइंस की सुनिश्चित पालना करवाने के लिए निर्देश भी दे रखे है, लेकिन इन निर्देशों की परिवहन विभाग कोई पालना करवाते नजर नहीं आ रहा है।


