कब जारी होगा बोर्ड का परिणाम लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online कब जारी होगा बोर्ड का परिणाम लेकर आई बड़ी खबर - Khulasa Online

कब जारी होगा बोर्ड का परिणाम लेकर आई बड़ी खबर

अजमेर। माध्मिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की कक्षा 10 का परिणाम 17 जुलाई तक जारी किया जा सकता है। राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं को रद्द किए अब एक महीने हो रहे हैं ऐसे में परीक्षाएं रद्द होने के 45 दिन में यानी 17 जुलाई तक कक्षा 10 का परिणाम जारी किया जा सकता है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सीबीएसई समेत सभी स्टेट बोर्डों को 31 जुलाई तक कक्षा 12 के नतीजे घोषित करने हैं। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर रिजल्ट जारी करने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया।
राजस्थान बोर्ड की 10वीं परीक्षा में इस साल करीब 12 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, वहीं आरबीएसई 12वीं परीक्षा के लिए भी करीब 9 लाख छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरा था। यानी आरबीएसई 10वीं, 12वीं के कुल 21 लाख छात्र अपने रिजल्ट के इंतजार में हैं।
जुलाई के तीसरे सप्ताह में परिणाम घोषित होने की उम्मीद-
स्थानीय मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार, शिक्षा विभाग की मुख्य शासन सचिव ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड को कहा था कि 10वीं कक्षा का परिणाम परीक्षाएं रद्द करने की तिथि से 45 दिन में जारी किया जाए। वहीं 12वीं का परिणाम भी सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार 31 जुलाई तक जारी किया जाए। इस प्रकार से देखा जाए तो 2 जून को राजस्थान बोर्ड ने दो जून को परीक्षाएं रद्द की थी यानी 17 जुलाई से परीक्षाएं रद्द करने के 45 दिन पूरे जाएंगे।
वहीं राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणामों को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। बोर्ड ने सभी स्कूलों से 12 जुलाई तक अंक जमा कराने के लिए कहा है वहीं सत्रांक पहले ही लिए जा चुके हैं। ऐसे में उम्मीद है कि राजस्थन बोर्ड जुलाई के तीसरे सप्ताह में 10वीं के छात्रों के परिणाम घोषित कर देगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26