
जिप्सम चोरी की जब विरोध किया तो मुनीम का अपहरण कर ले गये, अब मामला दर्ज






बीकानेर। जिप्सम चोरी करने और मुनीम का अपहरण करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में बज्जू पुलिस थाने में गाढ़वाला निवासी हरिसिंह ने अमानाराम,राकेश,भैराराम,पुनम, रामेश्वरलाल,रामचन्द्र,अमानाराम का भांजा,गिरधारीलाल का लडक़ा,अमानाराम का जवाई व 10-15 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना चक 07 एएम आबादी में 2 मई की दोपहर की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसकी जमीन में प्रवेश किया। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी जमीन से जिप्सम की चोरी की और विरोध करने पर मुनीम का अपहरण कर लिया। प्रार्थी ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने मुनीम से मारपीट कर सोने की चैन भी लूट करके ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


