Gold Silver

युवकों को शराब के लिए नहीं दिए रुपये तो गाड़ी में डालकर गये, मारपीट कर छीने रुपए

युवकों को शराब के लिए नहीं दिए रुपये तो गाड़ी में डालकर गये, मारपीट कर छीने रुपए
बीकानेर। नापासर निवासी महादेव जाट ने स्थानीय थाने में मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि शामको वह सूरपुरा में बाराम में गया हुआ था।रात को 11 बजे बारात से खाना खाकर गांव की गुवाड़ में पीपल के पेड़ के पास खड़ी गाडी के पास गया तो वहां पर रामसर निवासी भवानी और रामदयाल सारण जाट अपनी गाड़ी के साथ ख ड़े थे। दोनों ने उससे शराब के लिए रुपए मांगे। मना किया तो मारपीट करने लगे। उसे अपनी गाड़ी में पकडक़र डाल लिया।चलती गाड़ी में उसके साथ मारपीट की और जेब से दस हजार रुपए निकाल लिए। सोने की चेन छीनकर ले गए। उसे सुरपुरा से 2-3 किमी दूर पैट्रोल पम्प के पास उसे पटककर चले गए।

Join Whatsapp 26