पेड़ काटने से मना किया तो विभाग के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की

पेड़ काटने से मना किया तो विभाग के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की

खुलासा न्यूज,बीकानेर। पेड़ काटने पर विवाद हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना गजनेर थाना क्षेत्र के रणधीसर से जुड़ी है। जहां पर खेजड़ी के पेड़ को काटने पर वन विभाग के अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की गयी।
। अब वन विभाग ने राज कार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है। गजनेर थाने के रणधीसर में एक प्राइवेट फर्म सोलर प्लांट लगा रही है। इसके लिए बिना अनुमति खेजड़ी के पेड़ काटे गए। दीपावली के दिन ही रविवार को बड़ी संख्या में पेड़ काटकर एक वाहन में बाहर ले जा रहे थे। वनपाल रिजवान समेजा को इसका पता चला तो मौके पर पहुंचे। वहां से अवैध रूप से कटे पेड़ों को ले जा रही पिकअप गाड़ी को रोका गया। रास्ते में पिकअप गाड़ी का मालिक रब्बू खान पहुंच गया। उसने वनकर्मी के साथ धक्का मुक्की की और जबरन जब्त पिकअप को भगाकर ले गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |