
संदिग्ध लगने पर ली तलाशी तो मिली पिस्टल युवक को गिरफ्तार






चूरू। चूरू जिले की दूधवाखारा पुलिस ने मंगलवार देर रात नेशनल हाईवे-52 पर गश्त के दौरान 1 युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक से 2 पिस्टल और 2 मैगजीन बरामद की है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में मर्डर की कोशिश, लूट, मारपीट और आम्र्स एक्ट के मामले दर्ज है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।
सीआई सुरेश कुमार कस्वा ने बताया कि नेशनल हाईवे-52 पर गश्त के दौरान दूधवाखारा बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बीच एक युवक पैदल आ रहा था, जिसे रोककर पूछताछ की गई तो वह हड़बड़ा गया। इस पर उसकी तलाशी ली तो उसके पास 2 पिस्टल और 2 मैगजीन बरामद हुई। पुलिस ने हथियारों को जब्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है, जिसमें हथियार तस्करी के नेटवर्क और हथियार लेकर घूमने के कारणों के बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस की पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है।


