
बहन का किया बीच-बचाव तो भाईयों के साथ की मारपीट






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बहन के साथ मारपीट का बीच-बचाव करने पर भाईयों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में देशनोक थाने में वार्ड नम्बर 2 निवासी शिवलाल नायक ने वकिलिया,नेमचंद,मांगीलाल,भगाराम,हुकमाराम,मुंकनाराम,राकेश,लालाराम,गोपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है । प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसकी बहन के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। जब प्रार्थी व उसका भाई बहन का बीच बचाव किया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


