[t4b-ticker]

बीकानेर में पुलिस ने इस जगह दी घर पर दबिश तो मिला ये, उड़े होश

बीकानेर में पुलिस ने इस जगह दी घर पर दबिश तो मिला ये, उड़े होश
बीकानेर। मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने बंगला नगर के एक मकान में दबिश देकर 2.30 क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद किया है। घर खरीद-फरोख्त के 19 लाख रुपए भी मिले जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। एसएचओ विजेन्द्र सिला ने बताया कि बंगला नगर में चूंगी चौकी पास रहने वाला रतीराम जाट मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त का काम करता है।

पुलिस ने मंगलवार को उसके घर दबिश दी तो 2.30 क्विंटल डोडा-पोस्त बरामद हो गया। घर की तलाशी लेने पर 19 लाख रुपए नकद बरामद हुए जो डोडा-पोस्त की बिक्री और नया माल खरीदने के लिए रखे गए थे। पुलिस ने रुपए जब्त कर लिए हैं। रतीराम के खिलाफ एनडीपीएस का मामला दर्ज किया है जिसकी जांच गंगाशहर पुलिस थाने के एसएचओ परमेश्वर सुथार को सौंपी गई है। रतीराम मूल रूप से लूणकरणसर में शुभलाई का रहने वाला है। वर्तमान में शहर में रहकर डोडा-पोस्त का अवैध कारोबार करता है। उसके करमीसर तिराहे पर दुकान भी है। आरोपी डोडा-पोस्त पीसकर बेचता है।

Join Whatsapp