[t4b-ticker]

किशोर की मौत पर अस्पताल पहुचे पिता तो आरोपी मौके से फरार

बीकानेर। मौत के पहली रात में 16 वर्षीय किशोर के आरोपियों के साथ देखने तथा उसके अगले दिन किशोर की मौत मिलने के बाद बदहवाश स्थिति में पिता पीबीएम पहुंचा। जहां आरोपी मौजूद थे। मृतक के पिता को देखकर आरोपी पी बीएम से फरार हो गये। मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए पांच नामजद के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। हालांकि मामला 09 फरवरी की रात का बताया जा रहा है, किंतु मृतक के पिता ने अब मामला दर्ज करवाया है।मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अम्बेडकर कॉलोनी गली नम्बर छह निवासी रामदेव पुत्र नारायण सिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि उसके 16 वर्षीय पुत्र पाल सिंह को अमजद आदि आरोपियों के साथ रात को देखा गया था। इसके अगले दिन उसको सूचना मिली कि उसके पुत्र का एक्सीडेंट हो गया है। ऐसे में रामदेव पीबीएम अस्पताल पहुंचा। आरोप है कि जहां पहले से मौजूद अमजद आदि आरोपी उसको देखकर पीबीएम से फरार हो गये। उसके बेटे की मौत हो चुकी थी। रामदेव ने आशंका जताई कि आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट कर हत्या कर दी और उसके बाद उसको पीबीएम में भर्ती करवा दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर अमजद, सद्दाम पुत्रगण जुबेदा, मनोज पुत्र राधाकिशन, मनोज पुत्र संतोष देवी, सोनू सम्राट व 5-7 अन्य के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp