
पिता ने किशोरी को युवक से बात करने के लिए टोका तो, नाराज होकर कूदी नहर में






श्रीगंगानगर। जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक किशोरी ने नहर में छलांग लगा दी। किशोरी का किसी युवक से मिलना जुलना था। पिता ने उसे युवक से मिलने से मना किया था, लेकिन किशोरी नहीं मानी और इसी तनाव में उसने इंदिरा गांधी नहर की 236 आरडी पर नहर में छलांग लगा दी। हादसे की सूचना किशोरी के पिता ने ही परिवार के लोगों को दी। इस पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे पुलिस दल ने गोताखोर बुलाए तथा किशोरी की नहर में तलाश शुरू करवा दी।एएसआई सत्यप्रकाश ने बताया किशोरी के चाचा ने राजियासर थाने में रिपोर्ट दी कि उसकी भतीजी पिछले कुछ समय से एक युवक के संपर्क में थी। मेरे भाई को उसका युवक से बात करना पसंद नहीं था। वे इसके लिए भतीजी को मना करते थे, लेकिन वह नहीं मानी। सोमवार को मेरी भतीजी और उसके पिता राजियासर के पास चल रही कथा सुनने की कहकर घर से निकले थे। रास्ते में दोनों में युवक से बातचीत के मुद्दे पर बात होती रही। इस दौरान इंदिरा गांधी नहर की 236 आरडी से गुजरने से के दौरान किशोरी ने नहर में छलांग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


