Gold Silver

नींद आने पर चालक ने सड़क पर एंबुलेंस को खड़ा कर सो गया, अब होगी मामले की जांच

बीकानेर। दियातरा बज्जू सीएचसी से मंगलवार सुबह 11.27 पर कोरोना मरीज को रैफर करने गई एंबुलेंस राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के पास खड़ी मिली। चालक सडक़ पर सोया हुआ था। बुधवार अलसुबह साढ़े चार बजे दियातरा का वितरक अखबार लेने जा रहा था। इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पेट्रोल पंप के पास एंबुलेंस को देख गाड़ी के पास गया। वितरक ने एंबुुलेंस चालक गोरधन को उठाकर जानकारी ली।
इस पर चालक ने कहा कि वह कोरोना मरीज छोडक़र बज्जू जा रहा था। गाड़ी खराब होने के कारण खड़ी करके सो गया। वितरक द्वारा मदद की बात करने पर चालक एंबुलेंस लेकर रवाना हो गया। इस संबंध में बज्जू सीएचसी प्रभारी डॉ. शिवराज सिद्ध से बात करने पर उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 11.27 बजे कोरोना मरीज को एंबुलेंस में रैफर किया था। इसके बाद उन्हें गाड़ी को लेकर कोई जानकारी नहीं।
उन्होंने बताया कि एंबुलेंस की देखरेख का कार्य करने वाली एजेंसी दूसरी हैं। इस संबंध में जीविकी पीएमआरआई कंपनी के अधिकारी राजेश पाटनी से बात करने पर उन्होंने बताया कि इसको लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं हैं। यदि गाड़ी खराब होने तथा अन्य कोई दिक्कत होने पर तुरंत कंपनी को सूचना देनी होती हैं। वह सूचना नहीं मिली। मामले की जांच की जा रही हैं।

Join Whatsapp 26