बीकानेर में दिल्ली नंबर की गाड़ी को रूकवाई तो बदमाश भागने लगे, पुलिस ने दबोचा तो हुआ खुलासा

बीकानेर में दिल्ली नंबर की गाड़ी को रूकवाई तो बदमाश भागने लगे, पुलिस ने दबोचा तो हुआ खुलासा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एसपी के निर्देश पर जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज नाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नशीली गोलियों की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं। नाल पुलिस थानाधिकारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर जैसलमेर-गंगानगर बाईपास पर नाकाबंदी की। इस दौरान बाईपास के कावनी चौराहे पर एक वैगनार गाड़ी जो कि दिल्ली नम्बर की थी। जिसको रूकवाया तो उसमें मौजूद दोनो युवक गाड़ी से उतरकर भागने लगे। पुलिस ने सर्तकता बरतते हुए दोनो को पकड़ा और गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में 28500 ट्रामाडोल टेबलेटस मिली जिनको पुलिस ने कार के साथ जब्त कर लिया हैं। पुलिस ने अवैध नशीली गोलियों की तस्करी करने के मामले में परविन्द्र सिह उर्फ मंगा पुत्र करनेल सिंह फाज्लिका व जगदीश पुत्र बगुसिंह फज्लिका को गिरफ्तार किया हैं। इन दोनो आरोपियों के खिलाफ जलालाबाद सिटी व सदर थाना में तस्करी से जुडे कई मामले पूर्व में दर्ज हैं। प्रारंभिक पुछताछ में पता चला है कि ये नशे करने के आदि है और नशे का अवैध कारोबार करते हैं। जो कि फलौदी क्षेत्र से नशीली गोलियां खरीदकर पंजाब में दुगने दामों में बेचते हैं। आरोपियों ने खारा गावं से गोलियों को खरीदकर लाना बताया हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी विक्रम सिंह,एसआई रघुवीरसिंह,हरसुखराम,हरवीर सिंह,जगदीश,कैलाश शामिल थें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |