
नशे के लिए पैसे नहीं देने पर धारदार हथियार से मारपीट कर तोड़ी सोने की चेन






नशे के लिए पैसे नहीं देने पर धारदार हथियार से मारपीट कर तोड़ी सोने की चेन
खुलासा। नशे के लिए पैसे नही देने पर युवक के साथ धारदार हथियार से मारपीट करने और सोने की चैन छीनकर ले जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में महेश्वरी भवन एनएनपी स्कूल के पास रहने वाले रामकुमार कल्ला पुत्र वायुनंदन कल्ला ने ईदगाह बारी के अंदर रहने वाले गौरव जोशी,बंगलानगर में रहने वाले प्रहलाद लावा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना महेश्वरी भवन के पास 21 अक्टूबर की दोपहर की है। इस सम्बंध में परिवादी ने बताया कि उसका बेटा घर के पास खड़ा था। इसी दौरान आरोपित आए और नशे के लिए पैसे मांगे। जब परिवादी के बेटे ने पैसे देने से मना किया तो आरोपित ने धारदार हथियार से उसके साथ मारपीट की और गले से सोने की चैन तोड़कर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


