[t4b-ticker]

खाली प्लाटों पर अवैध कब्जे करने का प्रयास करने पर रोकने पर आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी

खाली प्लाटों पर अवैध कब्जे करने का प्रयास करने पर रोकने पर आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
बीकानेर।
नोखा निवासी मनीराम बिश्नोई ने नोखा थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि रामसिंह और भरत सिंह सहित 30-35 लोगों ने जगदीश प्रसाद बागड़ी की बाबा छोटूनाथ जी नगर कॉलोनी के खाली भूखंडों परअवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया।8 दिसंबर को कॉलोनी में घुसे थे लोगमनीराम बिश्नोई, जो जगदीश प्रसाद बागड़ी की संपत्ति की देखरेख करते हैं, ने बताया कि 8 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे कॉलोनी के चौकीदार भगवंत सिंह ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि कुछ लोग गाडिय़ों में लाठियां और सरिए लेकर व एक ट्रैक्टर-ट्रॉलीमें पट्टियां भरकर कॉलोनी में घुस रहे थे।
बिना रजिस्ट्री के प्लाटों पर कब्जा करने पहुंचे लोगमनीराम बिश्नोई मौके पर पहुंचे तो उन्होंने प्लॉट नंबर 160, 217, 218, 225, 194, 195 पर करीब 40-45 लोगों को खड़ा पाया।पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्हें राम सिंह ने बुलाया है और वे प्लॉट पर पट्टियां लगाकर कब्जा करेंगे। मनीराम ने उन्हें बताया किइन प्लॉटों की रजिस्ट्री नहीं है और वे अवैध कब्जा नहीं करने देंगे।रोकने पर जान से मारने की धमकी दीइस पर राम सिंह, भरत सिंह और 4-5 अन्य लोग नाराज हो गए और मनीराम को जान से मारने तथा मारपीट करने की धमकी दी।मनीराम बिश्नोई ने बताया कि राम सिंह ने 30-40 लोगों के साथ अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर खाली भूखंडों पर पट्टियां लगाकरअवैध कब्जा करने की कोशिश की और उन्हें व चौकीदार को धमकाया। उन्होंने राम सिंह, भरत सिंह आदि के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और कॉलोनी के भूखंडों को अवैध कब्जे से बचाने की मांग की है।

Join Whatsapp