
खेजड़ी काटने से रोका तो ग्रामीणों पर किया कटर मशीन से हमला, 5 बुरी तरह से घायल





खेजड़ी काटने से रोका तो ग्रामीणों पर किया कटर मशीन से हमला, 5 बुरी तरह से घायल
बीकानेर। बरजू गांव की रोही में खेजड़ी की कटाई रोकने गए ग्रामीणों और वन माफिया के बीच खूनी संघर्ष छिड़ गया। ग्रामीणों की बोलेरो कैंपर को जोरदार टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उसमें सवार पांच लोगों पर लाठियों और कटर मशीन से वार किए गए, जिसमें एक किसान के मुंह पर गंभीर चोट आई है। उसके 22 टांके लगाए गए हैं। इस घटना के बाद गांव में तनाव के हालात हैं। बता दें खेजड़ी की कटाई को लेकर एक सप्ताह में यह दूसरी वारदात है। एक सप्ताह पहले भानीपुरा में ग्रामीणों पर फायरिंग की घटना हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार बराला ग्राम पंचायत के बरजू गांव में पावर ग्रिड सब स्टेशन से करीब दस किलोमीटर दूर रोही में अवाड़ा कंपनी ने सोलर प्लांट लगाने के लिए ग्रामीणों से लगभग 1500 बीघा जमीन ली है। कुछ जमीन लीज पर है तो कुछ खरीदी गई है। मंगलवार देर रात करीब दो बजे खेजड़ी काटने की सूचना मिलने पर जुल्फकार, रहमान, ईशाक, इमरान और मुस्तफा अपनी बोलेरो कैंपर में मौके पर पहुंचे।
आरोप है कि कुछ गाडिय़ों में सवार 25-30 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी के जोरदार टक्कर मारी, जिससे दोनों एयरबैग खुल गए। आरोपी कटर मशीन और लाठियां लेकर टूट पड़े। उसी दौरान गांव के अन्य लोग भी पहुंचने लगे तो आरोपी फरार हो गए। घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठे रहमान की ठुड्डी फट गई। उसके 22 टांके आए हैं। घर लाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। छत्तरगढ़ थाने में कैंपर चालक जुल्फीकार ने आशिक अली, फारूख, मारम, मोफीजुल्ला सहित 20-25 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बरजू कि रोही में कटे पेड़ धरती पर पड़े हुए हैं। पीछे जहां अभी सोलर कंपनियों के लिए काम करने वाले माफियाओं की आरी नहीं चली है वहां बड़ी संख्या में खेजड़ी के पेड़ों के जंगल नजर आ रहे हैं। सरकार एक ओर तो लाखों-करोड़ों पेड़ लगाने के लिए – एक पेड़ मां के नाम और हरियालो राजस्थान के नाम से जागरूकता अभियान चला रही है। दूसरी ओर हकीकत सामने है-कई दशकों में पनप कर पेड़ बने खेजड़ी के वृक्षों को रातों-रात काट कर धराशायी किया जा रहा है, मगर सिस्टम ने आंख और कान बंद कर रखे हैं। लोग धरना दे रहे हैं। सोलर कंपनियों के लिए लकड़ी काटने वाले तस्करों से मुठभेड़ कर रहे हैं और पुलिस वन विभाग पर वन विभाग तहसील प्रशासन पर जिम्मेदारी डाल रहा है।
बरजू में एक सप्ताह में 154 पेड़ काट डाले
बरजू में एक ही लोकेशन पर खेजड़ी के करीब 154 पेड़ काट डाले गए। सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी ने बताया कि अवाड़ा कंपनी सोलर प्लांट लगाने जा रही है। खेजड़ी की कटाई का काम वन माफिया को दे रखा है। मंगलवार देर रात उन्होंने 70 पेड़ काट डाले। इससे पूर्व पांच सौ मीटर दूरी पर ही एक सप्ताह पहले 84 पेड़ काटे थे। दरे रात पेड़ों पर कटर मशीन चलने की आवाज आने पर पास ही ढाणी में रहने वाले किसान की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पिछली बार माफिया कटे हुए पेड़ गिरा कर फरार हो गए थे। इस बार भी भाग गए।


