Gold Silver

पति को बचाया तो पत्नी के साथ भी की मारपीट

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एकराय होकर मारपीट करने और बीच बचाव करने आई पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला नापासर थाने में दर्ज हुआ है। चाचाणी बास नोरंगदेसर के रहने वाले नत्थाराम ने तुलछाराम,जीयाराम,जगदीश,जमना,राजो,रामेती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी के अनुसार रोही नोरंगदेसर में 18 नवम्बर की शाम को करीब पांच बजे के आसपास आरोपियों ने प्रार्थी का रास्ता रोका और मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव करने आई पत्नी के साथ भी आरोपियों ने धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

Join Whatsapp 26