जमीन से जुड़ा विवाद : भूखण्ड पर दीवार बनाने से मना किया तो घर पर की पत्थरबाजी, धक्का देकर महिला को गिराया

जमीन से जुड़ा विवाद : भूखण्ड पर दीवार बनाने से मना किया तो घर पर की पत्थरबाजी, धक्का देकर महिला को गिराया

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमीन से जुड़ा एक विवादित मामला सामने आया है। घटना गंगाशहर थाना क्षेत्र के सुजानदेसर पुराने कुएं के पास की है। इस संबंध में सुजानदेसर पुराने कुएं के पास रहने वाले हुकमचंद कच्छावा ने मेघराज, जगदीश, महावीर, भंवरलाल, राजकुमार, शिवप्रताप, राधेश्याम, लिखमीचंद, जीतू, विष्णु, मोगली, रजत, भरत, नवीन, नीरज, मुरलीमनोहर, रमणलाल, सुशील व पीयूष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि अपरिवादी के साथ मेरा जमीन संबंधी मामला कोर्ट में चल रहा है। आरोपी उक्त जमीन पर कब्जा करने की नियत से दीवार बनाने लगे, जिसका हमने विरोध किया तो आरोपियों ने एकराय होकर हाथों में हथियार व लाठियों लेकर आये। उसके बाद प्लॉट के अंदर घुसकर जबरदस्ती दीवान बनाने लगे। जिस पर मेरी माता जमना देवी ने मना किया तो उपरोक्त लोगों ने मेरी को माता को धक्का देकर गिरा दिया और प्लॉट से पत्थर फेंकने लगे। परिवादी का आरोप है कि उक्त लोगों ने जान से मारने की नियत से हमारे घर पर हमला बोल दिया और घर पर पत्थरबाजी की। जिसके पत्थर आज भी घर के अंदर पड़े है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |