
गाली-गलौज कर रहे लोगों को रोका तो लाठी-जेई से किया हमला, एक परिवार के चार लोगों पर केस दर्ज






खुलासा न्यूज बीकानेर। मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जसरासर पुलिस थाने में जसरासर निवासी नानूराम पुत्र रावतराम जाट ने मुलाराम, महेन्द्र, मदनलाल पुत्र रामनारायण, ओमी देवी पत्नी रामनारायण के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जसरासर में 31 मार्च की सुबह 11 बजे के आसपास की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसके भाई मुकेश व लेखराम के साथ गाली गलौज की। जब उसने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने लाठी और जेई से हमला कर दिया। जिससे दोनों के चोटें आयी है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


