खेत से अवैध रुप से खनिल निकालने का किया विरोध तो जान से मारने की दी धमकी

खेत से अवैध रुप से खनिल निकालने का किया विरोध तो जान से मारने की दी धमकी

बीकानेर। बीकानेर जिले में खनिज सम्पदा के धनी श्रीकोलायत क्षेत्र में परिवादी के खेत से अवैध रूप से खनिज निकालने तथा धमकी देने का मामला सामने आया है। दरअसल, यह मामला गुड़ा क्षेत्र का है। इस आशय की रिपोर्ट गुड़ा गांव निवासी जयप्रकाश पुत्र मदनलाल ने श्रीकोलायत पुलिस थाने में दी है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि 26 फरवरी को आरोपी रणछोड़दास, महेन्द्र कुमावत, धरमू महाराज (मुनीम, मुरलीधर माइंस), पप्पू बेलदार पुत्र स्वरुपाराम, राजूसिंह भाटी व उनके सात अन्य साथी गुड़ा गांव की रोही स्थित उसके खेत पर पहुंचे। आरोप है कि जहां आरोपियों ने अवैध रूप से खनिज निकालने की तैयारी की। जब उसने इसका विरोध किया तो आरोप है कि आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की तथा कहा कि आज तो तू बच गया है, आइंदा तुझे छोड़ेंगे नहीं। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |