Gold Silver

रेड पड़ी तो तस्कर शराब छोड़ फरार 66 पव्वे देसी शराब बरामद, आरोपी नामजद

श्रीगंगानगर। पुलिस का छापा पड़ा तो अवैध रूप से शराब बेच रहा व्यक्ति मौके पर शराब छोडक़र फरार हो गया। यह घटना शनिवार रात को दो एलएल धालेवाला गांव के पास हुर्ई। चूनावढ़ पुलिस ने आरोपी द्वारा बेची जा रही देसी शराब के 66 पव्वे बरामद किए हैं। फरार हुए आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार हैडकांस्टेबल धर्मपाल जाब्ते के साथ इवनिंग गश्त पर थे। धालेवाला गांव के पास पुलिस जीप को देखकर अरोपी इसी गांव निवासी गुरनामसिंह पुत्र प्रकाश खत्री मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने आरोपी द्वारा बेची जा रही देसी शराब बरामद कर ली। मुकदमे की जांच एसएचओ परमेश्वर सुथार कर रहे हैं। आरोपी की तलाश में रविवार को भी दबिश दी गई लेकिन वह गायब चल रहा है।

Join Whatsapp 26