
शक हुआ तो पिता ने स्कूल में सबके सामने अपनी बेटी को थप्पड़ मारा, हुई मौत







8वीं प्री-बोर्ड परीक्षा में नकल के शक में पिता ने स्कूल में अपनी नाबालिग बेटी को थप्पड़ मार दिया। इससे वह सदमे में आ गई। घर पहुंचते बेसुध हो गई और उसके नाक से खून निकलने लगा। परिजन उसे ईडर (गुजरात) ले गए। यहां बुधवार को उसकी मौत हो गई।
मामला बिछिवाड़ा क्षेत्र का है। अंजलि(13) गांव के ही राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पढ़ती थी। पिता हेमराज भी इसी स्कूल में लाइब्रेरियन हैं। मंगलवार को हिंदी का पेपर था। इसी दौरान किसी बच्चे ने नकल का कागज अंजलि की तरफ फेंका। अंजलि उस कागज को उठाकर देखने लगी तभी टीचर की नजर पड़ गई। उन्हें लगा कि वह नकल कर रही है। टीचर ने उसके पिता को बुला लिया। उन्होंने सभी के सामने बेटी को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि इससे अंजलि को सदमा लग गया।


