
रात को नीद खुली तो बेटी घर से मिली गायब





बीकानेर। नोखा में एक व्यक्ति ने उसकी बेटी को अज्ञात के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। पिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 20 जनवरी को रात में सभी खाना खाकर घर पर सो गए। रात को जब वह डेढ़ बजे उठा तो देखा कि उसकी नाबालिग पुत्री घर के कमरे में नहीं थी। जिसके बाद उसने आस पड़ोस और रिश्तेदारों से बातचीत की। पिता ने रिपोर्ट में बताया कि कोई अज्ञात रात को उसकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है। लडक़ी के पीले रंग की सलवार व हरे रंग का कुर्ता पहन रखा है। लम्बाई चाढे चार फीट और रंग गोरा है। थाना अधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया है और सूचना अलग-अलग थानों में भिजवाई गई है। पुलिस फिलाहल लडक़ी को खोजने की कोशिश कर रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |