
शराब के पैसे नहीं देने पर तलवार की नोंक गर्दन पर रखकर छीने रुपये





शराब के पैसे नहीं देने पर तलवार की नोंक गर्दन पर रखकर छीने रुपये
बीकानेर। तलवार की नोक पर पैसे छीनने व जान से मारने की धमकी देने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार नोखा निवासी ओमप्रकाश खटीक पुत्र थानाराम ने बाबुसिंह पुत्र श्यामसिंह व दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादी ने पुलिस को दी लिखित रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उससे शराब के पैसे मांगे, मना करने पर जाति सूचक गालियां दी तथा धारदार तलवार उसके गले पर रखकर पैसे छीन लिये। परिवादी का आरोप है कि आरोपी ने दी धमकी कि अगर मुकदमा दर्ज करवाया तो जान से मार दूंगा। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच नोखा सीओ हिमांशु शर्मा कर रहे हैं।




