डॉ. अबरार पंवार का नाम पुकारा गया तो शहर के गणमान्यजन सम्मान में हो गए खड़े , पढ़ें पूरी ख़बर

डॉ. अबरार पंवार का नाम पुकारा गया तो शहर के गणमान्यजन सम्मान में हो गए खड़े , पढ़ें पूरी ख़बर

– जिला प्रशासन ने किया डॉ. अबरार पंवार को किया सम्मानित
बीकानेर। 73 वें स्वतंत्रता दिवस का मुख्य जिला स्तरीय समारोह गुरूवार को डॉ. करणीसिंह स्टेडियम में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल में गरिमामय तरीके से मनाया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 59 व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया। जब मंच से सम्मनित होने के लिए डॉ. अबरार पंवार का नााम पुकारा गया तो शहर के सभी गणमान्यजन सम्मान में खड़े हो गए। साथ ही मंच पर मौजूद मुख्य अतिथि उर्जा व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला व जिला कलक्टर कुमापाल गौतम ने धरती के भगवान होने की कहावत को सार्थक करने वाले डॉ. अबरार पंवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तो तालियों की गूंज चौगुनी हो गई।

डॉ. अबरार के सम्मान की फेहरिस्त लंबी है
शहर की लगभग कई संस्थाओं से डॉ. अबरार पंवार सम्मान पा चुके है तो बीकानेर जिला प्रशासन सराहनीय चिकित्सा सेवा के लिए इन्हें तीन बार सम्मानित कर चुका है। चिकित्सा मंत्री ने डॉक्टर अबरार को उनकी डिस्पेंसरी के लिए पचास हजार रुपए का कायाकल्प अवार्ड दिया। भारतीय दूतावास ने इन्हें सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया। डॉ. अबरार के सम्मान की फेहरिस्त लंबी है। साल 2008 में यूएसए के इलिनोइस प्रांत के गवर्नर रॉड ब्लॉगोयविच ने कम्युनिटी सर्विस अवार्ड से सम्मानित किया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |