
गाड़ी हटाने को कहा तो फायरिंग कर भागे युवक






हनुमानगढ़। जंक्शन में मोटर गैराज के सामने खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर युवकों ने फायरिंग कर दी। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने हत्या प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।टाउन-जंक्शन रोड पर एक गैराज के सामने खड़ी फार्चुनर गाड़ी को हटाने की बात पर मंगलवार रात झगड़ा हो गया। युवकों को गैरेज के मिस्त्रियों ने गाड़ी हटाने को कहा तो उन्होंने पिस्तौल तान दी। उन्होंने दो फायर भी किए। एक गोली जमीन पर चलाई गई और दूसरा हवाई फायर किया। गैराज में काम करने वाले पकडऩे के लिए आगे बढ़े तो युवक भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान की है।मौके से कारतूस का एक खाली खोखा भी बरामद हुआ है। भूरानपुरा निवासी हैदर अली ने दिलशाद और अन्य के खिलाफ हत्या प्रयास का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।


