
बीकानेर: पेट्रोल भरवा कर रुपए मांगे तो सेल्समैन के साथ मारपीट






बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ में पेट्रोल भरवाकर पंप सेल्समैन के साथ मारपीट करने व जातिसूचक गालियां निकालने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार मोमासर निवासी हरिराम ने दी रिपोर्ट में बताया कि वह सुलोचना फिलिंग स्टेशन मोमासर पर काम करता है। 28 मई दोपहर को गांव के मनोज व करण अपनी मोटरसाइकिल में तेल भरवाने आए। रुपए मांगे तो आरोपियों ने जातिसूचक गालियां निकाल कर उसके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी रुपए दिए बिना ही भाग गए।


