
महिला दुकान ने उधार सामान देने से किया मना तो दो युवकों ने उसके पुत्र के साथ की मारपीट






महिला दुकान ने उधार सामान देने से किया मना तो दो युवकों ने उसके पुत्र के साथ की मारपीट
बीकानेर।मोमासर में एक महिला दुकानदार ने उधार किराने का सामान देने से मना किया तो दो युवकों ने उसके व उसके पुत्र के साथ मारपीट कर दी। मोमासर निवासी सरोज पत्नी दिवंगत राजकुमार खटीक ने पुलिस को बताया कि इसी गांव के करण व रंजीत पुत्र बनवारी खटीक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपियों को उसने 15दिन पूर्व अपनी किराने की दुकान से उधार देने से मना कर दिया। रविवार को करीब 5 बजे आरोपी एकराय होकर आए औरगालियां देने लगे। जब उनसे समझाईश की तो हमला कर दिया व उसके व उसके बेटे के साथ मारपीट की। आरोपी युवकों के ताऊ ओमप्रकाश व उसके बेटेी पीयूष ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई ग्यारसीलाल को सौंप दी है।


