Gold Silver

दिव्यांग खिलाडिय़ों को भेंट की व्हीलचेयर

बीकानेर। पुणेश्वर महादेव चैरिटेबल ट्रस्ट भीनासर, एसएमएस दिव्यंग सेवा संस्था पैरा स्पोर्ट्स बीकानेर की ओर से बापजी महाराज की 59वीं पुण्यतिथि पर विशेष अतिथि सारंडा परिवार से दिव्यांगजन खिलाडिय़ों को खेल प्रतिभाओं प्रचार किया। इस दौरान लाल सारंडा, पप्पू जी, सतीश सारंडा, घनश्याम सारंडा ने दिव्यांगजन खिलाडिय़ों को खेल के प्रति अच्छी परफॉर्मेंस देने के लिए व्हीलचेयर भेंट की। इस दौरान गणमान्य लोग उपस्थित रहे। दिव्यांग संस्था की अध्यक्ष मंजू गुलगुलिया, नेशनल खिलाड़ी धीरज कुमार तातेड़, संजय सारंडा, गणेश लखोटिया, ललित बंग, लक्ष्मी राठी, दुर्गा बिहाणी, ममता भाटी उपस्थिति रही।

Join Whatsapp 26