जन्मदिन पर पीबीएम को भेंट की व्हील चेयर

जन्मदिन पर पीबीएम को भेंट की व्हील चेयर

खुलासा न्यूज,बीकानेर। आमतौर पर हर इंसान अपने जन्मदिन पर अपनों के साथ ही खुशियां मनाता है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते है जो अपने दूसरों की खुशियों में अपनी खुशियों ढूढ़ते है। ऐसी ही परहित सोच वाली समाजसेविका पुष्पा देवी हर्ष ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिये पीबीएम के केजयुल्टी विभाग में व्हील चेयर एवं निबुलाईज मशीन भेंट की। इस दरमियान पुष्पा देवी स्वयं और उनके पुत्र हर्षवर्धन पुत्रवधू अनिता पौत्र शिवधर्न मौजूद रहे। इस अवसर पर हर्ष ने कहा कि किसी जरूरतमंद की मदद से जो सुख मिलता है। वो अपने आप में अविष्मरणीय है। उन्होंने हर व्यक्ति को इस तरह पुरूषार्थ के काम करने की सीख दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |