गेहूं 80 रुपए तक महंगा: सरसों तेल के भाव 30 रुपए/टिन चढ़े

गेहूं 80 रुपए तक महंगा: सरसों तेल के भाव 30 रुपए/टिन चढ़े

राजस्थान की मंडियों में शुक्रवार को सामान्य कारोबार रहा।  मंडी में चना के भावों में 50 रुपए की तेजी रही। जिंसों के भाव स्थिर रहे। पाली मंडी में मक्का व ज्वार के भाव 200-200 रुपए तक नीचे आए, अलवर में ग्वार में 200 रुपए तक गिरावट है।

मंडी में सोयाबीन बीज 100 रुपए सस्ता हुआ है। अलसी भी 100 रुपए नीचे रही। उड़द के भाव 400 व धनिया के 200 रुपए तक नीचे रहे। जोधपुर में रायड़ा 100 रुपए तेज रहा है। नागौर में जीरा 21851 व इसबगोल 14500 रुपए प्रति क्विंटल तक बिकी।

खाद्य जिंस भाव (रु. प्रति क्विंटल)
गेहूं 2,300-3,500
बाजरा 2,000-2,300
मक्का 2,400-2,550
ज्वार 2,200-2250
रायड़ा 6,100-6,200
सरसों पीली 6,500-7,200,
सरसों छोटी 6,300-6,300
ग्वार लूज 5,500-5,800
ग्वार मिल डिलीवरी 5,700-6,050
ग्वार गम 11,200-11,300
तिल काला 9,000-9,100
तिल सफेद 9,500-10,000
जीरा 19,000-22,500
चना 4,200-4,250,
जौ 2,800-3,000
ईसबगोल 12,700-13,200
मतीरा बीज 6,500-9,000
मूंग 5,000-6,000
तारामीरा 5,250-5,300
Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |