गेहूं फिर हुआ महंगा, खाद्य तेल, मूंग व जीरा के भाव गिरे - Khulasa Online गेहूं फिर हुआ महंगा, खाद्य तेल, मूंग व जीरा के भाव गिरे - Khulasa Online

गेहूं फिर हुआ महंगा, खाद्य तेल, मूंग व जीरा के भाव गिरे

जयपुर. राजस्थान में मंगलवार को मंडियों में कारोबार पर मांग की कमी का असर दिखा। जयपुर में मांग की कमी के चलते खाद्य तेलों में गिरावट लगातार जारी है। आज भी खाद्य तेलों में 15 से 20 रुपए प्रति 15 किलो टिन गिरावट दर्ज की गई है। वहीं चीनी व चावल के भाव स्थिर है।

जयपुर मंडी में खाद्य कृषि जिंसों व उत्पादों के भाव इस प्रकार रहे
जयपुर मंडी में गेहूं ग्रीडिंग 50 रुपए गिरकर 2650 रु क्विंटल बिका। वहीं गेहूं डिलीवरी 25 रुपए टूटकर 2325 रु क्विंटल रहा। सरसों 42 प्रतिशत 50 रुपए गिरकर 7350 रु क्विंटल रही। देसी चना के भाव 50 रुपए गिरकर 4550 रु क्विंटल रहे। वहीं चना मिल डिलीवरी के भाव भी 25 रुपए गिरकर 4900 रु क्विंटल रहे। वहीं जयपुर थोक बाजार की बात करें तो बासमती चावल, चीनी व देसी घी के भाव स्थिर रहे। सरसों.रिफाइंड व मूंगफली तेलों के दाम में आज 10 रुपए प्रति 15 किलो टिन की गिरावट रही है।

नागौर की मंडियों में जिंसों का भाव
नागौर मंडी में आज जीरे में 200 रुपए की गिरावट रहीए भाव 22800 रु क्विंटल तक रहे। वहीं ईसबगोल में 800 रुपए का उछाल आया है, भाव 14800 रु क्विंटल रहे। सौंफ में भी तेजी रही, भाव 10800 रु क्विंटल तक रहे। मूंग में 150 रुपए की तेजी के साथ भाव 6750 रु क्विंटल रहे। तिल के भाव 10 हजार रु क्विंटल तक पहुंच गए हैं। सरसों 100 रुपए नीचे आकर 6650 रु क्विंटल हो गई है। वहीं मेड़ता मंडी आज मूंग 400 रुपए टूटकर 5300 रु क्विंटल बिका। चना भी 50 रुपए गिरकर 4500 रु क्विंटल रहा है। जीरे में 1800 रुपए की गिरावट रही, आज जीरा न्यूनतम 17000 रुध्क्विंटल तक बिका है। वहीं सौंफ भी 700 रुपए गिरकर 9200 रु क्विंटल रही।

अलवर मंडी में जिंसों का भाव रु प्रति क्विंटल
अलवर मंडी में गेहूं व सरसों में गिरावट दर्ज की गई है। बाकी जिंसों के भाव स्थिर रहे हैं। गेहूं यहां 40 रुपए गिरकर 2200 रु क्विंटल रहा, वहीं सरसों 50 रुपए गिरकर 7000 रु क्विंटल बिकी।

श्रीगंगानगर में जिंसों का भाव
श्रीगंगानगर में आज गेहूं में 70 रुपए का उछाल आया है। भाव 2768 रु क्विंटल रहे। जौ 50 रुपए गिरकर 2650 रु क्विंटल बिका है। चने में भी 25 रुपए की टूटत के साथ भाव 4425 रु क्विंटल रहे। वहीं सरसों में 60 रुपए तक की गिरावट आई है, भाव 6190 रु क्विंटल रहे।

सीकर मंडी में जिंसों का भाव
सीकर मंडी में सरसों की आवक ज्यादा है। सोमवार की तुलना में मंगलवार को गेहूं के भावों में 100 रुपए की बढ़ोतरी आई है। जौ के भाव में 25 रुपए की कमी हुई है।

कोटा मंडी में जिंसों का भाव
कोटा में आज चना में 50 रुपए की तेजी रहीए वहीं सरसों में 100 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। कोटा मंडी में आज चने के भाव 4700 रु क्विंटल व सरसों के भाव 6400 रु क्विंटल रहे।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26