Gold Silver

गेहूं व धनिया हुआ महंगा, सरसों तेल व मूंग में गिरावट

जयपुर. प्रदेशभर में मंगलवार को मंडियों में कारोबार की रफ्तार ढीली रही। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में किसान खरीफ की फसल की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं। जयपुर मंडी में मंगलवार को जिंसों के भाव स्थिर रहे। सुमेरपुर मंडी में सरसों का तेल प्रति 15 किलो टिन 20 रुपए सस्ता हुआ।

अलवर मंडी में जिंसों का भाव मंगलवार को अलवर मंडी में गेहूं 10 रुपए तेज रहा। सरसों 100 रुपए नीचे रही। ग्वार 100 रुपए तेज रहा।

श्रीगंगानगर में जिंसों के भाव मंगलवार को गंगानगर मंडी में गेहूं 5 रुपए सस्ता रहा। जौ 25 रुपए, चना व सरसों 50.50 रुपए तेज रहा।

सीकर मंडी में जिंसों के भाव मंगलवार को सीकर मंडी में चना 100 रुपए तेज रहा। सरसों 100 रुपए सस्ती रही।

जोधपुर मंडी में जिंसों के भाव मंगलवार को जोधपुर मंडी में मंडी भाव स्थिर रहे।

कोटा मंडी में जिंसों के भाव मंगलवार को कोटा मंडी में गेहूं 25 रुपए, सोयाबीन 200 रुपए, मूंग 200 रुपए व लहसुन बेस्ट 500 रुपए तक सस्ता बिका। चना 50 रुपए व धनिया 200 रुपए तेज रहा।

Join Whatsapp 26