Gold Silver

खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत गेहूं आवंटित

बीकानेर। खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अगस्त माह के लिए जिले को ६१६६३.८३ क्विंटल गेहूं का आंवटन किया गया है। जिला कलक्टर रसद भगवती प्रसाद ने बताया कि भारतीय खाद्य निगम बीकानेर से गेहूं का सम्पूर्ण उठाव ३१ जुलाई तक सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए है। गेहूं का वितरण अन्त्योदय, बीपीएल, स्टेट बीपीएल राशनकार्डधारियों को १ रूपये प्रति किग्रा की दर से तथा पीएचएच श्रेणी को २ रूपये प्रति किग्रा की दर से पात्रता अनुसार किया जाएगा। योजनान्तर्गत अन्त्योदय परिवारों को ३५ किग्रा गेहूं प्रति राशन कार्ड तथा बीपीएल, स्टेट बीपीएल, पीएचएच अन्य श्रेणी के राशन कार्डधारियों को ५ किग्रा प्रति व्यक्ति वितरित किया जाएगा।इसी प्रकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जुलाई माह के लिए जिले को ५९२७७.६४ क्विंटल गेहूं का अतिरिक्त आवंटित किया गया है। जिला कलक्टर ने बताया कि उपआवंटित गेहूं का उठाव ३१ जुलाई तक करवाकर वितरण अगस्त माह में सुनिश्चित करवाने के लिए निर्देश दिए गए है।

Join Whatsapp 26