
आज से इन iPhone और Android मोबाइल में नहीं चलेगा WhatsApp! यहां चेक करें पूरी लिस्ट






आज से इन iPhone और Android मोबाइल में नहीं चलेगा WhatsApp! यहां चेक करें पूरी लिस्ट
खुलासा न्यूज़। अगर आप पुराने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अब सतर्क हो जाइए। WhatsApp 1 जून 2025 से कुछ पुराने iPhone और Android डिवाइस पर काम करना बंद कर देगा। पहले यह बदलाव मई में लागू होने वाला था, लेकिन कुछ समय की मोहलत के बाद अब कंपनी ने इसे जून से लागू करने का फैसला किया है।
क्यों बंद हो रहा है WhatsApp?
यह बदलाव Meta द्वारा किए जाने वाले रूटीन अपडेट्स का हिस्सा है। WhatsApp अब अपने ऐप को इस्तेमाल करने के लिए न्यूनतम सॉफ्टवेयर वर्ज़न की सीमा बढ़ा रहा है। इसका मकसद यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी और नई सुविधाएं प्रदान करना है। अब iOS 15 या उससे पुराने वर्ज़न पर चल रहे iPhone और Android 5.0 या उससे पुराने वर्ज़न वाले Android डिवाइस WhatsApp को सपोर्ट नहीं करेंगे।
कौन-कौन से फोन होंगे प्रभावित?
यहां उन डिवाइस की लिस्ट दी गई है, जिन पर WhatsApp अब सपोर्ट नहीं करेगा:
iPhone मॉडल्स:
iPhone 5s
iPhone 6
iPhone 6 Plus
iPhone 6s
iPhone 6s Plus
iPhone SE (पहली पीढ़ी)
Android फोन:
Samsung Galaxy S4
Samsung Galaxy Note 3
Sony Xperia Z1
नोट: अगर आपका डिवाइस इस लिस्ट में है, तो WhatsApp का उपयोग जारी रखने के लिए आपको अपने डिवाइस को अपग्रेड करना होगा या नए सॉफ्टवेयर वर्ज़न पर अपडेट करना होगा, यदि उपलब्ध हो। अधिक जानकारी के लिए WhatsApp की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।


