
वाट्सएप ने जनवरी माह से अब तक 18.58 लाख भारतीय यूजर्स के अकाउंटों पर रोक लगाई






नई दिल्ली। वाट्सएप ने जनवरी 2022 में 18.58 लाख भारतीय खातों को प्रतिबंधित किया है। कंपनी ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोकने और उनका पता लगाने के लिए अपने शिकायत विभाग तथा अपने तंत्र के जरिये उपयोगकर्ताओं से प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की है। वाट्सएप ने मंगलवार को जारी अपनी मासिक रिपोर्ट में बताया कि 18.58 लाख खातों में से ज्यादातर को कंपनी ने हानिकारक व्यवहार के आधार पर प्रतिबंधित किया है।
इस बीच, इंटरनेट मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी मेटा ने कहा कि उसने फेसबुक पर जनवरी 2022 के दौरान भारत में मानदंडों की 13 उल्लंघन श्रेणियों में 1.16 करोड़ से अधिक सामग्रियों पर कार्रवाई की। कंपनी के अनुसार, इन श्रेणियों में धमकाना, उत्पीडऩ, बच्चों को खतरे में डालना, खतरनाक संगठन और व्यक्ति तथा यौन गतिविधियां शामिल हैं। कंपनी ने अपनी मासिक अनुपालन रिपोर्ट में कहा कि अभद्र भाषा, आत्महत्या, धोखाधड़ी, हिंसक और ग्राफिक सामग्री जैसी श्रेणियों में भी कार्रवाई की गई है।
इससे पहले दिसंबर 2021 में 20 लाख से अधिक भारतीय अकाउंट को वाट्सएप ने बैन किया था। सुरक्षा कारणों से यह कार्रवाई की जा रही है। एक रिपोर्ट जारी कर मैसेजिंग प्लेटफार्म ने बताया था कि 20 लाख 79 हजार अकाउंटों को बैन किया गया जिसमें से 95 प्रतिशत बल्क मैसेजिंग या स्पैम के लिए थे। वहीं 2021 नवंबर में 17 लाख से ज्यादा अकाउंटों को बैन कर दिया था।
उल्लेखनीय है कि भारत में पिछले साल मई में नए आईटी नियम लागू किए गए थे। इसके तहत 50 लाख से अधिक यूजर्स वाले डिजिटल प्लेटफॉम्र्स को हर महीने रिपोर्ट प्रकाशित करनी होगी। इस रिपोर्ट में प्राप्त शिकायतों और उन पर लिए गए एक्शन की सारी जानकारी देनी होगी।


