Gold Silver

WhatsApp चैट्स को Telegram पर ट्रांसफर करना है बेहद आसान, लगेंगे बस कुछ सेकेंड; जानें पूरा तरीका

नई दिल्ली। अगर आपको लगता है कि टेलिग्राम पर शिफ्ट होने से आपके वॉट्सऐप का डेटा खत्म हो जाएगा, तो ऐसा नहीं है, क्योंकि telegram ने आपको इसकी सुविधा दे दी है कि आप अपने पुराने ऐप के डेटा और चैट अपने नए ऐप पर मूव कर सकते हैं।

वॉट्सऐप (WhatsApp) अपनी प्राइवेसी में बदलाव को लेकर काफी चर्चा में चल रहा, और ज़्यादातर भारतीय कंपनी के इस फैसले को लेकर नाखुश हैं। शायद यही वजह है कि ग्राहक बहुत तेज़ी से टेलिग्राम की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक टेलिग्राम (Telegram) दुनिया भर में सबसे ज़्यादा डाउनलोड करने वाला नॉन-गेमिंग ऐप बन गई है. इसे 63 मिलियन बार डाउनलोड किया गया है. ऐसे में अब सवाल अब ये उठता है कि आपकी वॉट्सऐप की पुरानी चैट्स का क्या होगा। अगर आपको लगता है कि टेलिग्राम पर शिफ्ट होने से आपके वॉट्सऐप का डेटा खत्म हो जाएगा, तो ऐसा नहीं है, क्योंकि telegram ने आपको इसकी सुविधा दे दी है कि आप अपने पुराने ऐप के डेटा और चैट अपने नए ऐप पर मूव कर सकते हैं।

हर कोई अपनी चैट हिस्ट्री, जिसमें वीडियो, फोटो और कई डोक्यूमेंट शामिल हैं, उन्हें वॉट्सऐप, लाइन जैसी ऐप से टेलीग्राम पर मूव कर सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये सर्विस केवल पर्सनल चैट ही नहीं बल्कि ग्रुप चैट दोनों के लिए काम करती है।

आइए जानते हैं पूरा तरीका.

Android यूज़र्स ऐसे करें चैट को मूव
अगर आप Android यूज़र हैं तो सबसे पहले वॉट्सऐप ओपेन करें.
इसके बाद Settings पर क्लिक करें और Chats को सेलेक्ट करें.

फिर नीचे की ओर आपको Chat History का ऑप्शन दिया गया है. इसपर टैप करें, यहां आपको ‘Export Chat’ को सेलेक्ट कर लें।

इसके बाद आप अपनी उस चैट को सेलेक्ट कर लें, जिसे आप मूव करना चाहते हैं, फिर शेयर मेन्यू से टेलीग्राम को सेलेक्ट कर लें।

iOS यूज़र्स अपनाएं ये तरीका
अगर आप iOS यूज़र्स हैं तो वॉट्सऐप से चैट को मूव करने के लिए सबसे पहले आपको अपने वॉट्सऐप पर कॉन्टेक्ट इन्फो या ग्रुप इंफो पेज खोलना होगा। इसके बाद वहां एक्सपोर्ट चैट पर टैप करें और फिर शेयर मेन्यू में टेलीग्राम को सेलेक्ट कर लें.इन आसान से स्टैप्स के बाद आपके मैसेज और डेटा आपके नए ऐप Telegram पर तारीख और समय के हिसाब से दिखने लगेंगे। साथ ही जिसके साथ भी आपने ये चैट की है, उसे भी ये चैट दिखने लग जाएगी. इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि आपके मूव किए गए मैसेज और मीडिया एक्सट्रा स्पेस नहीं लेंगे।

Join Whatsapp 26