
बीकानेर में पाकिस्तान से आ रहे है व्हाट्सएप कॉल






युवाओं को ठगने के लिए अब व्हाट्सएप कॉल को बनाया जरिया
एक युवक में पास +92 नंबर से आया कॉल
25 लाख रुपये ड्रॉ में निकलने का दिया झांसा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियों में शामिल लोगों ने बीकानेर के खाजूवाला के लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नया ताना-बाना बुना है। इसके लिए वे लोगों को व्हाट्सएप कॉल कर रहे है।
जानकारी के मुताबिक युवाओं को ठगने के लिए पाकिस्तानियों द्वारा व्हाट्सएप पर कॉल किया जा रहा है। एक युवक के पास +92 नंबर से कॉल आया जिसमें 25 लाख रुपये ड्रॉ में निकलने का झांसा दिया। इस तरह झांसे में लिया जा रहा है। अब युवक ने पाक का नंबर होने पर ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।


