
गुरुवार को व्हाट्सएप और ट्विटर ने किए दो बड़े अपडेट





नई दिल्ली। ने यूजर्स के लिए नयी सुविधा शुरू की
ट्वीट भेजने के 30 मिनट के बाद तक एडिट कर सकेंगे
एडिट किया हुआ ट्वीट अलग निशान के साथ होगा
ट्वीट की एडिट हिस्ट्री भी होगी विजिबिल
पुराना ट्वीट भी हिस्ट्री में देखा जा सकेगा।
*वही व्हाट्सअप ने भी नया बड़ा बदलाव किया है*
अब ग्रुप एडमिन किसी भी ग्रुप मेम्बर की डाली गई कोई भी पोस्ट/फ़ोटो/वीडियो को कभी भी डिलीट कर सकेंगे
हालांकि बतौर ट्रायल बेस पर ये सुविधा 15 अगस्त से ही एंड्रॉयड फोन के चुनिंदा वर्जन पर शुरू हो गयी थी । लेकिन 1 सितंबर से ये अपडेट स्मार्ट फोन के सभी वर्जन पर उपलब्ध हो गए है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



