
Whatsaap का शानदार फीचर! मीटिंग के लिए कॉल होगी शेड्यूल, इस तरह से करें इस्तेमाल





Whatsaap का शानदार फीचर! मीटिंग के लिए कॉल होगी शेड्यूल, इस तरह से करें इस्तेमाल
खुलासा न्यूज़। व्हाट्सअप में एक नया Schedule call फीचर आ गया है। फीचर के नाम से ही पता चल गया है कि इसके जरिए अब व्हाट्सऐप यूजर्स कॉल को पहले से ही शेड्यूल कर सकते हैं। फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए आया है। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप धीरे-धीरे MS Teams और Zoom जैसे फीचर्स ला रहा है।
पहले से ही कई ऑफिस में कॉल और ग्रुप चैट्स के लिए व्हाट्सऐप का यूज होता है, क्योंकि लोग इस पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं। अब शेड्यूल कॉल जैसे फीचर इसे ऑफिस वालों के लिए और भी उपयोगी बना देंगे। आप पहले से ही कॉल शेड्यूल कर सकते हैं। यूजर्स ग्रुप या फिर किस एक व्यक्ति के साथ कॉल शेड्यूल कर सकता है। आइये, इस फीचर को यूज करने का तरीका जानते हैं।
व्हाट्सअप ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि यूजर्स कॉल्स टैब में अपनी सभी अपकमिंग कॉल्स को देख और मैनेज कर सकते हैं। साथ ही, कॉल में शामिल लोगों की लिस्ट और कॉल लिंक भी देख सकते हैं। इन्हें आप अपने पर्सनल कैलेंडर में जोड़ भी सकते हैं या दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। शेड्यूल की गई कॉल शुरू होने पर उसमें शामिल सभी लोगों को एक नोटिफिकेशन मिलेगा।
इसके अलावा, कंपनी ने ग्रुप कॉल पर यूजर्स के लिए अपनी बात कहने के कई नए तरीके भी पेश किए हैं। अब ग्रुप कॉल में शामिल लोग हाथ उठाकर बता सकते हैं कि वे कुछ बोलना चाहते हैं या बिना किसी रुकावट के बातचीत में शामिल होने के लिए अपना रिएक्शन भेज सकते हैं। यह बिल्कुल MS Teams पर ग्रुप कॉल में मिलने वाले Raise Hand फीचर जैसा ही है।

